- डीसी और एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह के 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने के बाद डीसी ऑफिस में डीसी और एसपी ने बुधवार शाम साढ़े 6 बजे प्रेस वार्ता की. यहां डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि शाम पांच बजे तक हुए वोटिंग का प्रतिशत 66.48 रहा. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे ओर अंतिम चरण में कई सीटों पर मतदान हुआ. गिरिडीह जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चला. नक्सल प्रभावित इलाकों के कुछ बूथ पर शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई. जिले में कुल 2393 बूथ बनाए गए थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बार हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग प्रतिशत में डेढ़ गुना बढ़ोतरी हुई है. कहा कि बिना किसी अप्रिय घटना हुए सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न हो गया. डीईओ ने बताया कि गिरिडीह भौगोलिक क्षेत्र के 89 और बोकारो जिला के नावाडीह व चंद्रपुरा के 49 पोलिंग स्टेशन को छोड़कर सभी पोलिंग स्टेशन से मतदान कर्मी EVM और वीवीपेट को वज्र गृह बाजार समिति में सुरक्षित रखेंगे. वहीं 89 और 49 पोलिंग स्टेशन रिसीविंग की प्रक्रिया कल पूरी होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 23 नवंबर को खुलेगा ईवीएम में बंद प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा
उन्होंने बताया कि छोटी-मोटी घटनाओं की जानकारी मिलते ही हम लोगों द्वारा मॉनिटरिंग किया गया. हालांकि मतदाताओं को इससे प्रभावित नहीं होना पड़ा. कहा कि 19 वीवीपेट और एवं कुछ EVM की खराबी और एरर का भी मामला आया था. जिसका समाधान तुरंत इंजीनियर ओर टेक्नीशियन के द्वारा कर लिया गया था. इधर एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई थी. कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. संवेदनशील और अति संवेदनशील के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ.