फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में विधानसभा चुनाव चरणों में होना था जो अब संपन्न हो चुका है. मतदान संपन्न होने के बाद राज्य में किसकी सरकार बनेगी, इस पर चर्चा शुरू हो गई है. मतगणना की तिथि नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता अपनी-अपनी जीत के आकलन में व्यस्त हैं. राजनीतिक दलों के नेता हार-जीत का आकलन करन शुरू कर दिया है. वैसे कोल्हान के सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी हार-जीत का स्पष्ट आकलन नहीं कर पा रहे हैं. सभी चुनावी संघर्ष काफी निकट का बताया जा रहा है. चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो आम मतदाता इस चुनाव में अंतिम समय तक अपना राज नहीं खोला है, जो प्रत्याशियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ें : Hazaribag : भीषण सड़क हादसा : कोलकाता से पटना जा रही बस पलटी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
नये चेहरों ने बिगाड़ा राजनीति समीकरण
वहीं बात करें ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की तो इस बार के चुनाव में नये चेहरों ने ईचागढ़ में पूरा राजनीति समीकरण बिगाड़ कर रख दिया है. चर्चा के बाजार में नये चेहरों का जिक्र बार-बार हो रहा है. कहा जा रहा है कि पार्टी से बगावत कर अपने बूते निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सुखराम हेम्ब्रम ने आदिवासी वोटों पर अच्छी सेंधमारी की है. वहीं जयराम महतो की लहर में ईचागढ़ भी बहा है. इसकी चर्चा भी हर चौक-चौराहों पर हो रही है. जेएलकेएम उम्मीदवार तरुण महतो ने भी ईचागढ़ का राजनीतिक समीकरण बिगाड़ा है. लोगों का कहना है कि इस बार ईचागढ़ राजनीतिक रूप से आजाद हो जाएगा और 40 वर्षों तक जो केवल एक मतदाता रहे एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो की जीत के साथ विधायक बनेगा. एनडीए के पहले स्थानीय प्रत्याशी बनने का लाभ भी उन्हें मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Good News : जे.एम.सी.ए. के ट्रायल में जिला अंडर-14 क्रिकेट टीम में गोलपहाड़ी के अर्णव राय का हुआ चयन, गर्व का विषय
राजनीतिक दलों व जनता को को है मतगणना का इंतजार
बहरहाल चुनाव के दौरान किसके पक्ष में मतदान हुआ है, पूरे कोल्हान के वोटर किसे अपना विधायक बनाना चाहते हैं, चुनाव प्रचार के दौरान कौन प्रत्याशी वोटरों को अधिक लुभा सका है, इसका खुलासा 23 नवंबर को हो जाएगा. ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत 23 नवंबर को खुलेगी. मतगणना के बाद चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले के नाम की घोषणा की जाएगी. एक दिन बाद होने वाले मतगणना के लिए प्रशासन के साथ उम्मीदवार भी तैयारी कर रहे हैं. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलावा सरायकेला और खरसावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सरायकेला में होगी. बहरहाल, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और आम मतदाताओं को भी मतगणना के दिन का इंतजार है.