फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुमका विधानसभा सीट को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. यहां सोरेन बनाम सोरेन की जबरदस्त सियासी जंग देखने को मिली और आखिरकार नतीजे सामने आ चुके हैं. शुरुआत से ही बढ़त बनाकर चल रहे भाजपा के सुनील सोरेन को बड़ा झटका लगा है. आखिरी चरण में हुए बड़े उलटफेर के बाद आखिर में झामुमो के बसंत सोरेन ने जीत हासिल कर ली है. आंकड़ों के मुताबिक झामुमो के बसंत सोरेन 95685 वोट मिले हैं. वहीं, 81097 वोटों के साथ भाजपा के सुनील सोरेन को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं गढ़वा विधानसभा सीट पर 19 राउंड तक वोटों की गिनती हो चुकी है. इस सीट पर बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी करीब 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर पीछे हैं. यहां 23 राउंड तक वोटों की गिनती होगी. इस सीट पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है. इस बार बाजी पलटने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : सरायकेला से चंपाई सोरेन 16 हजार वोटों से जीते
पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा यह इलाका दिल्ली रेलमार्ग के प्रमुख स्टेशन के तौर पर पहचान रखता है. झारखंड विधानसभा के लिए 2005 में कराए गए चुनाव में यहां से राजद के गिरिनाथ सिंह विधायक बने. 2009 में यहां से झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के नेता सत्येंद्र नाथ तिवारी को जनता ने अपना विधायक चुना. 2014 में भी सत्येन्द्र नाथ यहां से दोबारा चुने गए. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जीत हासिल की. ओवरऑल शाम 4.45 तक 61 सीट के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें 47 में इंडी गठबंधन की जीत हो चुकी है जबकि 15 सीट पर एनडीए की जीत हो चुकी है.