हिंदूवादी नेता अंकित आनंद की मामी है भुक्तभोगी महिला, थाना में शिकायत
जमशेदपुर।
बिरसानगर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम है. दो दिन पूर्व ही पुलिस ने चड्डी बनियान गिरोह के आठ लोगों को जेल भेजकर दावा किया था कि अपराध में कमी आएगी, लेकिन दो दिनों में ही यहां दिनदहाड़े सुबह 10.00 बजे के करीब एक महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने 15 ग्राम सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गए. भुक्तभोगी महिला तब लोयोला बीएड कॉलेज के नजदीक शुभम् मेडिकल के पास से सोमवार लगभग 10:00 बजे श्रावण सोमवारी की पूजा करने शिव मंदिर जा रही थी.
छीना झपटी में महिला के गले में लगी चोट
महिला क्षेत्र के हिंदूवादी नेता सह भाजपा नेता अंकित आनंद की मामी उमा पांडेय है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में बाइक सवार दो बदमाश घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं. चेन झपट्टा की घटना में महिला जख्मी भी हुई. उनके गले में खरोच आई है. उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद वे थाना पहुंची. जहां अज्ञात के खिलाफ शिकायत की. दिन दहाड़े घटित घटना को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है.