फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को गिरिडीह स्थित स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में गिरिडीह कोयलरी मजदूर यूनियन संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जिला के प्रसिद्ध चिकित्सक समाजसेवी डॉक्टर अशोक वर्मा की अध्यक्षता में कंबल वितरण किया गया. इस दौरान डॉक्टर अशोक वर्मा ने कहा कि शीतलहरी को देखते हुए वृद्ध आश्रम में रह रहे गरीब माताएं ठंड के कारण शुगर बीपी लकवा के शिकार ना बने इसको ध्यान में रखते हुए कंबल की वितरण किया गया. श्री वर्मा ने कहा कि समय-समय पर मेडिकल गाइडलाइन को फॉलो करते हुए चिकित्सा सेवा भी प्रदान किया जाएगा. मौके पर उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष गोविंद मंडल, केंद्रीय सचिव सदानंद मल्हा, परमेश्वर यादव, घनश्याम इत्यादि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय ने 3.16 करोड़ की तीन परियोजनाओं का किया शिलान्यास