फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटानगर स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार रात एक अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया. इस घटना में बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी निवासी रेलवे ठेकेदार अमरेंद्र शर्मा ऊर्फ चुनचुन शर्मा के छोटे बेटे अमन शर्मा (26) की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में अमन की गर्दन टूट जाने के कारण उसने दम तोड़ दिया. घटना रात 11.30 बजे उस वक्त घटी ज़ब वह अपनी स्कूटी से बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट में अपने दोस्तों से मिलकर घर लौट रहा था. अमन बहुत ही होनहार था. वह अपने पिता की ठेकेदारी में हाथ बंटाता था, साथ ही आरपीएफ एसआई में बहाली की तैयारी कर रहा था. पिछले दिनों उसने परीक्षा भी दी थी.
बर्मामाइंस और बागबेड़ा थाना के सीमा विवाद में सड़क पर पड़े रहा शव
घटना के बाद मौके पर बर्मामाइंस पुलिस आई. जहां सीमा विवाद को लेकर पुलिस ने शव नहीं उठाया. बाद में बागबेड़ा थाना की पुलिस भी आई. सीमा विवाद का मामला सुलझा और शव को टाटा मेन अस्पताल में शीतगृह में रखवाया गया. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया जायेगा. इधर, घटना को लेकर परिवार में मातम पसर गया है. मालूम हो कि स्टेशन ओवरब्रिज में बड़े वाहन मौत बनकर रेंगते है. कई बार यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन वाहनों पर लगाम लगाना और इन्हें रोकने की कोई पहल प्रशासन की ओर से नहीं की जाती. सूत्र बताते हैं कि ये बड़े वाहन सेटिंग गेटिंग से पार होते हैं और आम लोग इसमें पीसते हैं.