फतेह लाइव, रिपोर्टर
आर्ट ऑफ लिविंग चिल्ड्रन एंड टींस उत्कर्ष योग और मेधा योग लेवल – 1 की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल, एमओसीपी बालियापुर, धनबाद में हुई. इस कार्यक्रम का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ फैकल्टी मयंक सिंह और राज्य चिल्ड्रन एंड टींस कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह ने किया. कक्षा 4 से 12 तक के लगभग 80 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. यहां छात्रों को प्राणायाम, योग के साथ-साथ आर्ट ऑफ लिविंग के फ्लैगशिप चिल्ड्रन क्रिया और सुदर्शन क्रिया की ट्रेनिंग दी गई. खेल-खेल में मानवीय मूल्यों और जीवन के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को सिखाया गया. कार्यशाला की शुरुआत प्रधानाचार्य संजय कुमार मजूमदार के द्वारा किया गया. यह कार्यशाला आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका सोनी कुमारी और वॉलंटियर जुही महतो द्वारा आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के नेतृत्व में तंबाकू उत्पादों के बिक्री के विरुद्ध छापेमारी