फतेह लाइव, रिपोर्टर
26 दिसंबर 1925 को पार्टी की स्थापना की गई थी. देश में गरीब, मजदूरों, किसानों, छात्रों और नौजवानों के अधिकारों पर कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ था. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया कि आज इस देश में ज्वलंत समस्या महंगाई, बेरोजगारी है. सबसे गंभीर मामला सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में निजी करण का है. कम्युनिस्ट पार्टी इसका विरोध भी कर रही है. आज पार्टी के स्थापना दिवस पर यह संकल्प लेते हैं कि जिस उद्देश्य को लेकर पार्टी का निर्माण हुआ है उसकी रक्षा और संविधान की रक्षा करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाएंगे.