फतेह लाइव, रिपोर्टर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के चलते पांचवें टेस्ट मैच में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, रोहित शर्मा बेंच पर बैठेंगे. ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और जायसवाल के कंधों पर होगी. एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद से भारतीय टीम में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. खबर आई थी कि ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. गंभीर ने यहां तक कह दिया था कि अब बहुत हो गया है खिलाड़ियों की मनमानी नहीं चलेगी. अब आखिरी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन ही नहीं कप्तान भी बदला जाएगा. वहीं, पंत खराब प्रदर्शन के बावजूद अपनी पोजिशन पर बने रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 11 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रखंड स्तर पर लगेगा दिव्यांगता शिविर
गिल प्लेइंग इलेवन में अंदर
रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे. वहीं, ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल संभालेंगे. वहीं, गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. ऋषभ पंत अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हुए हैं. फिलहाल टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur murder : सोनारी में ऑटो चालक को मारी गोली, मौत
रोहित-विराट खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मैच सिडनी में होना है. इस टेस्ट मैच से पहले ये खबरें काफी चर्चा में है कि रोहित-विराट अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे. इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं. इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब गंभीर से इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने रोहित-कोहली से सिर्फ अगले टेस्ट मैच जीतने के बारे में बातचीत की है, क्योंकि वह जानते हैं कि उनके लिए आगामी टेस्ट मैच कितना जरूरी हैं.