फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कारमेल जूनियर कॉलेज के पास अपराधियों ने ऑटो चालक सूरज प्रामाणिक को गोली मार दी। इस घटना में सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। सूरज पूर्व में सोनारी में रहता था पर फिलहाल परसुडीह में रह था। जानकारी के अनुसार वह कॉलेज के बाहर ऑटो लगाकर बैठा हुआ था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। सूचना पाकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की।