- दिल्ली-महाराष्ट्र समेत किन राज्यों पर खतरा, जानें एडवाइजरी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV ने अब भारत में दस्तक दे है. इसका पहला मामला बेंगलुरू में दर्ज किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस नए वायरस से आठ महीने की बच्ची संक्रमित हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक प्राईवेट अस्पताल ने बच्ची का टेस्ट किया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. हालांकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने वायरस का टेस्ट अभी नहीं किया है, इस संबंध में केंद्र को जानकारी दे दी गई है. वायरस के तेजी से फैलने की चर्चा के बाद, भारत सरकार अलर्ट मोड में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार (4 जनवरी 2025) को एक बैठक की, जहां मंत्रालय ने कहा कि देश श्वसन संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए अच्छे से तैयार है. इसके साथ ही मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से चीन की स्थिति के बारे में अपडेट देते रहने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरु गोबिंद सिंह जी भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम थे :सतनाम सिंह गंभीर
इन राज्यों ने जारी की एडवाइजरी
केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारों ने भी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) को लेकर सावधानियां बरतनी चालू कर दी हैं. दिल्ली में मेडिकल अफसरों ने रविवार (6 जनवरी) को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सहित सांस से संबंधित बीमारियों से होने वाले खतरों से निपटने के लिए गाइड लाइन जारी की हैं. दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. वंदना बग्गा ने दिल्ली के सभी 11 जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और राज्य प्रभारी के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और इस केस पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. वंदना बग्गा ने अस्पतालों को अलर्ट रहने, इन्फ्लुएंजा व सांस के गंभीर संक्रमण की बीमारी सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (SARI) के मामलों को रिपोर्ट करने व दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने को भी कहा है.
इसे भी पढ़ें : Indian Railway : महाकुम्भ- 2025 के लिए अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन
महाराष्ट्र व गुजरात ने भी जारी की एडवाइजरी
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने भी वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सांस से संबधित मामलों के डाटा का विश्लेषण किया है. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि HMPV वायरस गंभीर श्वसन संक्रमण से संबंधित बीमारियां पैदा करता है. इसकी पहचान 2001 में नीदरलैंड के विशेषज्ञों द्वारा की गई थी. यह एक मौसमी बीमारी है, जो आमतौर पर फ्लू की तरह सर्दियों में होती है. दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद, गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने भी इस वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी की है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में HMPV वायरस का अभी कोई मामला नहीं है. मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि सांस संबंधी समस्या होने पर डॉक्टरों से संपर्क करें. साथ ही खांसते या छींकते समय, मुंह और नाक को रुमाल से ढंकने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि यदि बीमार हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें.
इसे भी पढ़ें : Patna Saheb : दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज हमें राष्ट्र हित में कार्य करने की शक्ति दें: अमरप्रीत सिंह काले
यह सावधानी बरतने के निर्देश
वहीं डॉक्टरों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खांसते- छींकते समय मुंह और और नाक को ढकें, बुखार, खांसी या छींक आ रही तो पब्लिक जगहों से दूर रहें. इसके अलावा हाथों को अच्छे से धोने, हेल्दी खाना खाने, बीमारी लोगों से दूर रहने का निर्देश दिया.