फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में मकर पर्व को लेकर बुधवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय में धोती, साड़ी और लुंगी वितरण के लिए पहुंचा. इस संबंध में एमओ ने बताया कि मकर के पहले सभी लाभुकों के बिच धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण कर दिया जायेगा. इसे लेकर एक-दो दिनों के अंदर सभी डिलरों को नोटिस भेजा जाएगा. ताकी समय पर सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ गरीबों को मिल सके. इस संबंध में घाटशिला प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक ने बताया कि बुधवार को वितरण के लिए सरकार की ओर से 27 हजार 569 साड़ी, 16721 धोती एवं 1548 लुंगी भेजी गयी है.
इसे भी पढ़ें : Gua : गुवा में ठंड ने एक युवक की ली जान
उन्होंने कहा कि इसके वितरण को लेकर प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी को बीडीओ की ओर से जिम्मेदारी दी जायेगी. डीलर के माध्यम से इसका वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार झारखंड में झारखंडियों का सबसे बड़ा पर्व मकर पर्व है. हर साल सरकार की ओर से मकर के पूर्व धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया जाता है.