फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के नियमित रक्तदाता करनडीह क्षेत्र के गैंताडीह निवासी रवि मुर्मू ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर की आग्रह पर कल पाॅचवीं बार एसडीपी दान किया। इनका ब्लड ग्रुप O+ हैं। इस तरह रक्तदान की उनकी कुल संख्या 29 तक पहुँच गई है। एसडीपी दान के अवसर पर वीवीडीए झारखंड के महासचिव कमल कुमार घोष ने उनका हौसला बढ़ाया। जुस्को में कार्यरत रवि मुर्मू ने बताया कि ट्राईबल ब्लड मैन आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी (76 बार) से प्रभावित होकर वे नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं। रवि के इस उपलब्धि पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी सहित ग्रुप के सभी साथियों ने उन्हें बधाई दी है।