फतेह लाइव रिपोर्टर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन समिति दाहीगोड़ा के तत्वावधान में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल में एक निबंध तथा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. इस प्रतियोगिता में संत नंदलाल विद्यालय, डिवाइन कॉन्वेंट, सक्सेस अकैडमी, केंद्रीय विद्यालय सूरदा, जेसी हाई स्कूल, सेंट जोसेफ कशीदा, इरवाइन एडवेंटिस्ट स्कूल, श्री श्री रवि शंकर विद्या मंदिर, सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट मुसाबनी, प्राइम पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल, हिंदी उच्च विद्यालय घाटशिला, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल, मुसाबनी प्राइम पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल, मारवाड़ी हिंदी मिडल स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ब्लॉक मॉडल स्कूल, न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट स्कूल, बीडीएसएल गर्ल्स हाइ स्कूल से 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया हिस्सा लिया. प्रतियोगिता विभिन्न वर्ग चित्रांकन A, B, C, D में विभाजित था.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : फुटबॉल व क्रिकेट के फाइनल में वर्ग नवम की टीम बनी विजेता
मेटरन एयर फॉर्स ऑफिसर सह शौर्य चक्र विजेता मो जावेद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए युवा दिवस तथा स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं कमिटी के सभापति अमित सेन ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी. सचिव मुकुल महापात्र ने प्रतियोगिता का आयोजन एवं प्रायोजक के बारे में चर्चा की. डॉ. प्रशंजित कर्मकार, नीलिमा सरकार, कालाचंद कुमार, अफरीदा मुस्कान, खुशबू गोस्वामी, विपिन कुमार सिंह, सुभाष कुमार झा, सबिता सोरेन, शुभम झा, सीमांत बारीक, तृप्ति शीट, आभा सेन, विवेकानंद उपाध्याय एवं आर के झा ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : साहू 11 को हराकर माइकल 11 बना विजेता
23 जनवरी को नेताजी मंच दाहिगोड़ा घाटशिला में नेताजी जयंती सुबह 9 बजे से मनाया जाएगा. सुबह आठ बजे विभिन्न स्कूल से प्रभात फेरी एक्स आर्मी, एनसीसी द्वारा सलामी, माल्यार्पण के अलावा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होगा. अमिताभ बोस मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. यह जानकारी कमिटी के सभापति अमित सेन ने दी. कमेटी के सह सचिव श्रीमंत बारिक ने बताया आज के समय जहां नेताजी जैसे महान मनुष्यों के आदर्श को समाज भूलते जा रहे हैं, इस कठिन वक्त में यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित करेगा. आज के प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को आगामी 23 जनवरी को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.