- माइकल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ आयोजित
फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कालचिती पंचायत के बांधडीह में माइकल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेन्ट में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आमंत्रित थे. परंतु व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो सके. उनके अनुपस्थिति में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम उपस्थित हुए. प्रतियोगिता के फाइनल में साहु एलेवेन बनाम माइकल एलेवेन मेमोरियल क्लब के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें माइकल इलेवेन ने आठ विकेट से मैच को जीत लिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : पोटका में सोना देवी विश्वविद्यालय परिवार का वनभोज आयोजित
अतिथियों द्वारा विजेता टीम को नगद राशि 30000 व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 20000 व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य रूप से झारखंड श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डांन, दामपाड़ा क्षेत्रीय अध्यक्ष भरत मुर्मू, बीस सूत्री सदस्य दासमत सोरेन, गालूडीह क्षेत्रीय सचिव बादल किस्कू, बनकाटी मुखिया प्रतिनिधि जूझार सोरेन, दुलाराम टुडू, भुजंग टुडू, शेख बकरुद्दीन, पंचायत सचिव दुर्लभ मान्ना समेत कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.