फतेह लाइव रिपोर्टर
सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला द्वारा शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुलसचिव डा. गुलाब सिंह आजाद के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने पोटका प्रखण्ड के शंकरदा पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. शिक्षकों की टीम पहाड़भांगा गई और रंकिणी मंदिर में माता रानी का दर्शन किया. इस मौके पर कुलसचिव डा. गुलाब सिंह आजाद ने चर्चा के दौरान कर्मचारियों को बताया कि विकास करना है तो गांव की ओर चलें.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : आईसीसी वर्कर्स यूनियन के मिलन समारोह में पहुंचे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
देश की कुल भूभाग का एक बड़ा क्षेत्र गांव में ही बसता है और देश की बड़ी आबादी अभी भी गांव में ही निवास करती है. उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर लगातार मन लगा कर काम करते रहना आसान नहीं है. इसलिए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहे, उन्हें कार्यसंतुष्टि मिले इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं. श्री आजाद ने बताया कि शिक्षकों के कार्य कुशलता को बढ़ाने के लिए भी सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशाला, परिचर्चा समय-समय पर सोना देवी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराए जाएंगे.