फतेह लाइव, रिपोर्टर
IRPC द्वारा पिछले एक माह से कंपकपाती ठंड के मद्देनजर संस्था के अध्यक्ष शादाब अहमद के नेतृत्व में गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे चेताडीह, जोगीतांड़, मोहनपुर, बिशनपुर, तेलोडीह, नरेंद्रपुर, बरवाडीह, कोलडीहा, पहाड़ीडीह, महेशमुंडा तथा गिरिडीह के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रात दिन घूम-घूम कर IRPC के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए ताकि लोगों को बढ़ती ठंड से राहत मिले. इस नेक कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं को तहे दिल से दुआएं दीं. इस मौके पर शादाब अहमद ने कहा कि इस्लाम में जरूरतमंदों की मदद करना बहुत महत्वपूर्ण है और ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है तथा मुहम्मद साहब की एक वाणी जिसे हदीस कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धालभूमगढ़ प्रखंड के आमाडूबी में टुसू मेला का भव्य आयोजन
उनके सन्दर्भ में कहा कि “पैग़म्बर मुहम्मद साहब फरमाते हैं कि तुम दूसरे लोगों के लिए वही पसंद करो जो अपने लिए पसंद करते हो.“ इस अभियान को सफल बनाने में संस्था प्रबंधक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, टूफी भाई, हामिद हाशमी, मो. आसिफ, मो. अली, फैजान इकबाल, मो. आजाद, शंकर दास और अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्य भूमिका निभाई.