फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति, खरंगाझार चौक से बुधवार को 65 श्रद्धालुओं का एक विशेष समूह महाकुंभ प्रयागराज यात्रा के लिए भव्य आयोजन के साथ प्रस्थान किया. इस यात्रा के दौरान सभी त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे. उसके बाद अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगे. साथ ही हनुमानगढ़ी में रामभक्त हनुमान का दर्शन करेंगै, विंध्यावासिनी माता मंदिर में माता के चरणों में नमन कर अंत में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोले की नगरी में भगवान विश्वनाथ का दर्शन कर गंगा आरती का आनंद उठाएंगे. समिति ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल धार्मिक स्थलों के दर्शन कराना है, बल्कि समाज में आध्यात्मिकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : 21 बीबीयों का जत्था गुरु की नगरी श्री हजूर साहिब रवाना, स्टेशन पर दी गयी रवानगी
यह यात्रा समिति द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास है. यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें यात्रा के दौरान भोजन, आवास और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं, ताकि यह यात्रा सुखद और मंगलमय हो. समिति के अध्यक्ष संतोष घोष, सचिव अनुपम तिवारी, कोषाअध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, मुख्य सदस्य सुबोध पाण्डेय, अमित सिंह, मनोज कुमार, विजय पांडेय, अरविन्द उपाध्याय, उपेन्द्र उपाध्याय, सूरज कांत तिवारी, सौरव तिवारी ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम का विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के साथ आध्यात्मिक ज्ञानवर्धन के अवसर भी प्राप्त होंगे. हम सभी श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा और सफल आयोजन की कामना करते हैं.