फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती समारोह का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिटिश शासन में आईसीएस अधिकारी रहे. उन्होंने भारत की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजों के दांत खट्टे किए. भारत और विदेशों में भारत के आजादी के मुहिम को मजबूती से रखा और ब्रिटिश शासन को अनेकों बार सोचने पर मजबूर किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : देश के सर्वश्रेष्ठ सीएम हैं हेमंत, सुधीर कुमार पप्पू
भारत के नौजवानों को आजादी की लड़ाई में प्रेरणास्रोत रहे. उन्होंने भारत की आजादी के लिए अनेकों नारा दिये जैसे की तुम मुझे खुन दो मैं तुझे आजादी दूंगा, “आजादी दी नही जाती ली जाती”, “कभी झुकने की नौबत आ जाए, तब भी वीरों की तरह झुकना”, “अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है”. आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. इससे सम्पूर्ण भारत को एक रखने में मजबूती मिलेगी. जयन्ती कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, खगेनचन्द्र महतो, अरूण कुमार सिंह, रजनीश सिंह, संजय यादव, सचिन कुमार सिंह, मनोज उपाध्याय, रंजीत सिंह, सन्नी सिंह, संजय घोष, अनंत लाल, निखिल कुमार, राज कुमार वर्मा, मो नौशाद, मुन्ना सिंह सेवादल, संजय झा संत, संजय सिंह आजाद मुख्य रूप से शामिल हुए.