फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजसू नेता सह ईचागढ़ विधानसभा के प्रत्याशी हरेलाल महतो के गिरफ्तारी पर आजसू नेता कन्हैया सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष को सत्ता की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है और स्थानीय विधायक हरेलाल महतो की लोकप्रियता नहीं पचा पा रही है.
येन केन प्रकरेण साजिश के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है. आजसू पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. चुकी पूरे मामले पर गंभीरता से कानून का सम्मान करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के तहत पार्टी आगे को रणनीति बनाएगी, लेकिन सरकार की मंशा आजसू को कमजोर करने की है जो असंभव है.