अंगवस्त्र और मां काली की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मानित, पश्चिम बंगाल की राजनीति में रख सकते हैं कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा पश्चिम बंगाल के उपाध्यक्ष सह गंगौर स्वीट्स के प्रॉपराइटर एवं कई संस्थानों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नवीन जी जोशी पिछले दिनों लौहनगरी आये थे. इस दौरान उन्होंने ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल की मौजूदा राजनीतिक चर्चा की एवं दोनों ने एक दूसरे का कुशल क्षेम पूछा. इसके साथ ही रघुवर दास का अंग वस्त्र देकर एवं मां काली का प्रतिमा देकर स्वागत किया. बता दें कि नवीन जी जोशी के पिता कोलकाता के मेयर रह चुके हैं. रघुवर दास से उनकी यह मुलाकात संकेत देती है कि वह पश्चिम बंगाल में अपने राजनीति करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
उनके साथ में मित्र कमल शर्मा और नागरिक सुविधा मंच झारखंड प्रदेश के संयोजक शशि कुमार मिश्रा, परमानंद सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि लोग उपस्थित थे.