Kolkata.
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने एक यात्री की जान बचाने के लिए एसईआर मुख्यालय, गार्डन रीच में रेलवे सुरक्षा बल, बोकारो के हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार को सम्मानित किया. विगत 12 जुलाई को सुभाष कुमार ने बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर अपना कर्तव्य निभाते हुए एक महिला यात्री की कीमती जान बचाई, जो 12366 रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश करते समय ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिरने वाली थी.
सुभाष कुमार की कर्तव्य के प्रति सतर्कता और समर्पण की सभी ने सराहना की. इस संबंध में उन्हें महाप्रबंधक द्वारा नकद पुरस्कार और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है. सम्मान समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे.