फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की सिख महिलाओं की धार्मिक संस्था सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा का वार्षिक वनभोज शनिवार को साकची जुबली पार्क में संपन्न हुआ. वैसे यह वनभोज तो एक बहाना था.
इस बहाने सभा की बीबीयों ने अपनी एकता दिखाई और सभी ने एक स्वर में धार्मिक मामलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया. साथ ही सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को अपना पूरा सहयोग देने का भी संकल्प लिया, जिससे कि समाज के हित के लिए आने वाले दिनों में और भी अच्छे कार्य होते रहें.
खेलकूद में भी महिलाओं ने लिया हिस्सा
इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन बीबीयों के लिए किया गया था. उसमें सभी ने हिस्सा लिया और खूब आनंद लिया. बीबी रविंद्र कौर ने कहा कि घर के कामकाज के अलावा फिट रहना भी हमारी जिम्मेदारी है.
खेलकूद कर शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं. यह वनभोज एक बहाना है. इस तरह के आयोजन से हमारी एकता भी बनी रहती है.
28 यूनिट की टीम ने दिखाई एकता
इस आयोजन में शहर के गुरुद्वारों की 28 यूनिट की टीम शामिल हुई. इस समारोह में महिलाओं की उपस्थिति देख प्रधान रविंद्र कौर और महासचिव परमजीत कौर गदगद हो गई.
इस दौरान खेलकूद के विजताओं को तो सम्मानित किया ही गया. साथ ही गत श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर निकले नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए वैसी यूनिट को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिन्हें उस वक्त सम्मान नहीं मिला था.
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में बीबी रविंद्र कौर के हाथों को मजबूत करने का प्रण लिया और धार्मिक आयोजनों को बढ़चढ़ कर करने का निर्णय लिया गया.
ये भी रहे मौजूद
आयोजन को सफल बनाने में प्रधान के अलावा, मीत प्रधान बीबी पलविंदर कौर, महासचिव परमजीत कौर, जितेंद्रपाल कौर, जोगिंदर कौर, किरण कौर, जसपाल कौर, त्रिपता कौर, गुरमीत कौर, बलविंदर कौर, जसविंदर कौर, मंजीत कौर समेत नामदाबस्ती, सुंदरनगर समेत सभी गुरुद्वारों की यूनिट की पदाधिकारी मौजूद रहीं.