फतेह लाइव, रिपोर्टर
आजादनगर में एनसीपी पार्टी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, तेजपाल सिंह टोनी और मोहम्मद रिजवान उपस्थित थे. इस बैठक में शहर के बड़े अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के नामांकन से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा पाने का अधिकार है और इसके लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा सबसे प्रभावी माध्यम है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नवीन कोर्ट परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की पूजा अर्चना
उन्होंने कहा कि जो अंग्रेजी मीडियम स्कूल अपने आप को अल्पसंख्यक स्कूल घोषित करते हैं, उनकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे अल्पसंख्यक समाज के बच्चों, विशेषकर बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दें. इससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी और वे भविष्य में नौकरी एवं व्यवसाय में बेहतर अवसर प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से किसी भी समाज और देश को मजबूत बनाया जा सकता है और इसलिए यह जरूरी है कि अल्पसंख्यक इंग्लिश मीडियम स्कूल इस जिम्मेदारी को समझें और इसे केवल लाभ-हानि के दृष्टिकोण से न देखें. कार्यक्रम में अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह टोनी, अकबर खान, तबरेज खान सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे.