फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के पोटका प्रखंड में आज मनरेगा दिवस के मौके पर मनरेगा सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली तेंतला, नारदा और टांगराईन पंचायतों में सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के सहयोग से आयोजित की गई. इस रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और मनरेगा योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया. रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को मनरेगा योजना से जुड़े लाभ, रोजगार के अवसर, मजदूरी दर और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना था. इस रैली में ग्रामीणों ने नारे लगाए जैसे- “हर घर को अधिकार 100 दिन का रोजगार” और “हर घर को काम दो, काम का पूरा दाम दो.” इस रैली का आयोजन विभिन्न गांवों में किया गया, जिसमें ग्राम सिदिरसाई, धरुवालूपुंग, पहाड़पुर और तेंतला शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो सुंदरबन में डॉक्टर के फ्लैट में लाखों की चोरी, दूसरा फ्लैट का भी तोड़ा ताला
कार्यक्रम के आयोजन में रोजगार सेवक, मुखिया, पंचायत सचिव और युवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. युवा संस्था पोटका प्रखंड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सभा सशक्तिकरण कार्यक्रम का संचालन कर रही है. इस रैली के दौरान ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का भुगतान, कार्यस्थल पर सुरक्षा, योजना के कार्यों की गुणवत्ता और महिलाओं की भागीदारी जैसे मुद्दों पर जानकारी दी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रकाश साहू, खेलाराम महाली, चंद्रकला मुंडा, अरुप मंडल, युधिष्ठिर गोप, रतन, शिवराम सोरेन, सिकंदर सोय, कापरा मांझी जैसे कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई.