- पांच किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित, बैंकिंग सेवाओं को बढ़ाने पर जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गुडाबांदा प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक एवं किसान ऋण मेला आयोजित किया गया. एसडीओ घाटशिला सुनील चन्द्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्तीय समावेशन और सरकारी ऋण योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया को तेज किया जाए और स्थानीय विकास में बैंक सहयोगी बनें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रघुवर दास ने जेम्को आजाद बस्ती में सरस्वती पूजा पंडाल का किया दौरा, क्लब के सदस्यों से की मुलाकात
अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि गुडाबांदा एक पिछड़ा प्रखंड है, जहां बैंकिंग सेवाओं की सुलभता बढ़ाने और किसानों को अधिक से अधिक ऋण सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता है. बैठक में 30-35 ग्रामीण शामिल हुए, जिनमें से 5 किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया और 25 नए आवेदन प्राप्त हुए. बैंक शाखा प्रबंधक राजेश मार्डी को लंबित ऋण मामलों के शीघ्र निपटारे का निर्देश दिया गया.