- डॉ. पवन पांडेय ने कहा, भारतीय नागरिकों का अपमान करना अनुचित
- प्रधानमंत्री से मांग की अमेरिकी राष्ट्रपति से चर्चा करें
फतेह लाइव रिपोर्टर
एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने 6 फरवरी को एक बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार ने भारतीय नागरिकों को जंजीरों में बांधकर राष्ट्रपति ट्रंप के नए निर्देश के तहत अपमानित करके वापस भेजा, जो बिल्कुल उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों की मंशा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता, क्योंकि वे अमेरिका में कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे थे. ये लोग छोटे घरेलू कामों में लगे हुए थे, जिनके लिए वहां के लोग नहीं आते थे, और वे बकायदा टैक्स भी भर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय के निर्देश पर जनसुविधा समिति ने किया मानगो के वार्ड नंबर 8, 9 और 10 का निरीक्षण
डॉ. पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी अमेरिका दौरे के दौरान इस मुद्दे को उठाना जरूरी है. वे अमेरिकी राष्ट्रपति से इस गंभीर विषय पर विचार करने के लिए कहें, ताकि भविष्य में भारतीय नागरिकों को इस प्रकार के अपमानजनक व्यवहार का सामना न करना पड़े.