फतेह लाइव, डेस्क.
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए ‘इंडिया टीवी’ (India TV) से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है.
दरअसल, इंडिया टीवी की डिजिटल टीम में ऐसे युवाओं के लिए शानदार अवसर है, जो मीडिया के क्षेत्र में न केवल अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं बल्कि अपने कौशल को भी निखारना चाहते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, आवेदकों के पास मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. जर्नलिज्म, मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में गहरी रुचि होनी चाहिए। कम्युनिकेशन, लेखन और रिसर्च पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (MS Office) में दक्ष होना चाहिए. वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की यदि जानकारी है तो उसे अतिरिक्त योग्यता में गिन जाएगा। इंटर्नशिप का स्थान नोएडा रहेगा
यहां इंटर्नशिप के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे, ब्रीफ कवर लेटर और वर्क सैंपल्स [email protected] पर भेज सकते हैं.
सब्जेक्ट लाइन में “Internship Application – [Your Name]” लिखना न भूलें। ज्यादा जानकारी के लिए आप सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन को यहां देख सकते हैं.