फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार देर रात सतबहनी-सापड़ा मार्ग पर स्थित एक होटल के समीप अपराधियों ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी बाबू दास पर एक बार फिर से जानलेवा हमला किया है. घटना के बाद बाबू दास को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दलबल के साथ टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि बाबू दास को दो गोलियां लगी है. इस घटना में अपराधकर्मी अज्जू थापा और आनंद दुबे का नाम सामने आ रहा है. बता दें कि बाबू दास पर यह तीसरा जानलेवा हमला हुआ है. इससे पूर्व एमटीसी बिल्डिंग के पीछे उस पर बम से हमला हो चुका है और एक बार गोली भी चल चुकी है.