फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव को लेकर विपक्ष ने सोमवार को बिगुल फूंक दिया है. इसी के साथ ही साकची गुरुद्वारा के चुनाव की आहट हो चुकी है. इस बार 2025 से 2028 तक के कार्यकाल के लिए संगत अपना प्रधान चुनेगी. सिख राजनीति में घटे घटनाक्रम को लेकर इस बार का चुनाव भी दिलचस्प होने वाला है. मौजूदा प्रधान निशान सिंह अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को लेकर संगत के बीच मुस्तैदी के साथ डटे रहेंगे.
बहरहाल, सोमवार को प्रधान की टीम के वरीय उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी ने प्रधान निशान सिंह को पत्र देकर फरवरी महीने में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने का आग्रह किया है.
![](https://fatehlive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0006-1-300x135.jpg)
![](https://fatehlive.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0006-1-300x135.jpg)
प्रधान एवं महासचिव को संबोधित इस पत्र में कहा गया है कि साध संगत ने वोटो के मार्फत प्रधान निशान सिंह को सेवा सौंपी थी. इसकी मियाद पूरी होने वाली है. साकची गुरुद्वारा कमेटी के संविधान के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. सबसे पहले वोटर लिस्ट तैयार करनी होती है.आशा करता हूं कि आप मेरी विनती को स्वीकार करते हुए इस फरवरी महीने में चुनाव प्रक्रिया शुरू कर देंगे.
जोगी जब यह पत्र लेकर गुरुद्वारा कार्यालय गए, तो उनके साथ पूर्व प्रधान एवं झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, सतवीर सिंह गोल्डू, पूर्व उपाध्यक्ष हरभजन सिंह पप्पू, सुरजीत सिंह काला, दीपक सिंह गिल, युवराज सिंह जुगनू, रेखराज सिंह रिकी, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, पिंकल सिंह, कुलबीर सिंह छीरे, बलबीर सिंह काकू, वजीर सिंह, पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, हरजीत सिंह, टिंकू सिंह, प्रिंस सिंह, टॉबी सिंह, मिठू सिंह आदि मौजूद दिखे. ये चेहरे भी विपक्ष के चुनावी समीकरण को मजबूती प्रदान करते नजर आ रहे हैं.