फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रानीडीह निवासी लुदाई मार्डी के घर बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और 10 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया. चोर घर के गेट की कुंडी काट कर और अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखे गहने व नकद ले उड़े. इस घटना से लुदाई मार्डी को कुल मिलाकर लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है. लुदाई मार्डी ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह ड्यूटी के लिए उठी तो उन्होंने घर का मेन गेट टूटा हुआ और अलमारी खुली हुई पाई. घर का सामान बिखरा हुआ था और टीवी उठाकर ले जाने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन चोर इसे नहीं ले जा सके.
उन्होंने बताया कि बुधवार रात उनकी बेटी घर पर नहीं थी और वह राजनगर गई हुई थी, जबकि वह खुद दूसरे कमरे में सो रही थीं. इस कारण चोरी का उन्हें आभास नहीं हुआ. इधर, चोरी के अलावा एक और अजीब घटना सामने आई, जिसमें चोर जाते-जाते घर के बाहर और भीतर शौच करते गए, जिससे घर के अंदर और बाहर लोगों को काफी परेशानी हुई. इस मामले में बागबेड़ा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.