मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन ने मैच का किया उद्घाटन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मउभंडार के फुटबॉल मैदान में एक शानदार क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन शामिल हुए.
उन्होंने क्रिकेट खेलकर मैच का उद्घाटन किया. मुकाबला युवाओं और उत्साही टीमों के बीच था, जिसमें ‘Young Rowdy Boys’ मउभंडार और ‘Sanjeev Eleven’ जादूगोड़ा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में संजीव इलेवन जादूगोड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70,000 रुपये और ट्रॉफी के साथ विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि युवाओं की टीम ‘Young Rowdy Boys’ ने 50,000 रुपये और ट्रॉफी के साथ रनर-अप का स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम में कई सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, नगर अध्यक्ष विकास मजूंदर, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन, कालीपद गोराई, अम्पा हेम्ब्रम, सुनाराम सोरेन, सोनू अग्रवाल, वरिष्ठ नेता कान्हू सामंत, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, बाबूलाल मुर्मू, सुशील मार्डी, प्रकाश निषाद, राजा सिंह, जितेन पूर्ती, कमल दास, प्रताप दास, सौरभ बॉस, शब्य सचि चौधरी, अंकुर काओरी और सुकलाल हांसदा शामिल थे. इस आयोजन में सबकी उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया, और युवाओं को अपने खेल कौशल को दिखाने का अच्छा मौका मिला.