- महाशिवरात्रि पर रमेश नगर में भव्य कार्यक्रम की घोषणा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
दिल्ली में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल की ओर से 26 फरवरी को रमेश नगर में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में देशभर के प्रसिद्ध गायक महाकाल के भजन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और आम जनता की भी भारी संख्या में भागीदारी रहेगी. महाशिवरात्रि के इस आयोजन को लेकर महाकाल के आयोजकों ने उत्साहपूर्वक तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वरिंदर सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक हरीश खुराना और फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा सहित कई प्रमुख अतिथि इस आयोजन में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : संत जेवियर कॉलेज रांची में जस्टिस एम वाई इकबाल की जीवनी पर संगोष्ठी का आयोजन
महाकाल महाशिवरात्रि के इस कार्यक्रम के बारे में आयोजक भूपिंदर कपूर, कमल आहूजा, नीरज आहूजा, सुनील कुमार, आशीष मखीजा, सुरेंद्र सदाना, और अजय प्रताप ने जानकारी दी. भूपिंदर कपूर ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से दिल्ली में महाकाल महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में यह आयोजन होता आ रहा है और इस साल भी यह आयोजन बड़ा और भव्य होगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं और भजनों के साथ-साथ आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं. इसके अलावा विभिन्न झांकियां भी सजाई जाएंगी, जो कार्यक्रम को और भी विशेष बनाएंगी.