- 21 फरवरी से 1 मार्च तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में इस वर्ष श्रीराम मंदिर स्थापना की पंचम वर्षगांठ पर 21 फरवरी से 1 मार्च तक एक भव्य धार्मिक आयोजन आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन के अंतर्गत संगीतमय श्रीराम कथा, शोभायात्रा, विशेष पूजन-हवन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे. सूर्य मंदिर समिति ने इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाने के लिए शहर के एक लाख घरों तक आमंत्रण पत्र भेजने का लक्ष्य तय किया है. इस अवसर पर श्रीराम कथा का वाचन श्रीधाम वृंदावन से पधार रहे प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज करेंगे. श्रीराम कथा के साथ-साथ इस आयोजन में श्रीराम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 21 फरवरी को आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा से इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी, जो सुगना कॉलोनी से निकलकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सूर्यधाम पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : दिल्ली के महाकाल महाशिवरात्रि की तैयारी, 26 फरवरी को होगा विशाल आयोजन
22 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होगा, जिसमें श्रीरामचरितमानस की कथा सुनाई जाएगी. इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ भी होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से श्रीराम जन्मोत्सव, श्री सीताराम विवाहोत्सव, श्री शिव-पार्वती विवाह, श्री बाल लीला और श्री राम राज्याभिषेक जैसे आयोजन शामिल हैं. एक मार्च को विशाल महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सूर्य मंदिर समिति ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को तैनात किया है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े.