- हजारों की संख्या में उमड़ी संगत ने बाबाजी महाराज के वचनों का लिया आशीर्वाद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को जमशेदपुर के एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी सत्संग (तरन तारन) पंजाब के संत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज का भव्य सत्संग आयोजित हुआ. इस अवसर पर संत बाबा परमजीत जी महाराज ने संगत को जीवन में प्रेम, प्यार और सिमरन के महत्व के बारे में समझाया. उन्होंने संत तुलसी साहिब जी महाराज की प्रसिद्ध वाणी “दिल का हुजरा साफ कर जाना के आने के लिए” की व्याख्या करते हुए बताया कि मनुष्य का दिल तभी शुद्ध हो सकता है जब वह भजन और सिमरन के माध्यम से अपनी आत्मा को शुद्ध करता है.
इसे भी पढ़ें : Patna : नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों के लिए की अनुग्रह राशि की घोषणा
भजन और सिमरन से ही मिल सकता है परमात्मा का आशीर्वाद
बाबाजी महाराज ने संगत को यह भी बताया कि जीवन में आने वाले दुख हमारे पूर्व जन्मों के कर्मों के फल होते हैं और इन दुखों से उबरने का सबसे प्रभावी तरीका भजन और सिमरन है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जब तक हमारे अंदर विकार जैसे काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार भरे हुए हैं, तब तक हम परमात्मा से मिलन के योग्य नहीं हो सकते. इन विकारों को दूर करने के लिए संतों की दीक्षा लेकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबाजी के वचनों का गहरी श्रद्धा के साथ पालन करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Amritsar : अमेरिकी प्रशासन द्वारा अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, तीसरे विमान के आने की संभावना
राजनीतिक और सामाजिक नेताओं ने भी बाबाजी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया
इस कार्यक्रम में राजनीति और समाजिक क्षेत्र के कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय खां, आजसू के वरिष्ठ नेता चंद्रगुप्त सिंह और टेल्को कंपनी के यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बाबाजी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. कार्यक्रम के दौरान पंडाल खचाखच भरा हुआ था, जहां लगभग 15 से 20 हजार की संगत ने लंगर प्रसाद का सेवन किया. सत्संग के इस आयोजन को सफल बनाने में झारखंड प्रदेश कमिटी के संयोजक विक्रम शर्मा और जमशेदपुर सेंटर के गुलशन आनंद, पंकज कुमार, अशोक सिंह सहित अन्य सेवादारों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.