- भगवान विष्णु के नाम जप से मिलता है मोक्ष, समाज में प्रेम और एकता का महत्व बताया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के मुहुलडिहा गांव में राधा गोविंद भागवत सेवा संघ द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला. इस दिन महाराज श्याम सुंदर चक्रवर्ती ने अपने प्रवचन में कई महत्वपूर्ण उपाख्यान सुनाए. उन्होंने अजामील उपाख्यान, निशिंह अवतार, समुद्र मंथन, बाली बामन की कथा, राम कथा, कृष्ण जन्म और नंद उत्सव की कथा सुनाकर भक्तों को भगवान के नाम के महात्म्य और उनकी भक्तों के प्रति सुरक्षा की शक्ति के बारे में बताया. महाराज ने यह भी बताया कि भगवान विष्णु का नाम जप करने से हम अपने पापों से मुक्त हो सकते हैं और मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने समाज में प्रेम, एकता, सच्चाई और न्याय के महत्व पर भी प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : Giridih : माले की 15 सदस्यीय टीम ने असंगठित मजदूर मोर्चा के साथ मिलकर लिया जल, जंगल, और जमीन को बचाने का संकल्प
कृष्ण जन्म और नंद उत्सव की झांकी से भक्तों में भक्ति का संचार
कथा के दौरान कृष्ण जन्म और नंद उत्सव की कथा के समय कलाकार रंजीत प्रधान के नेतृत्व में एक भव्य झांकी का आयोजन किया गया. इस झांकी को देखकर भक्त मंडली भाव विभोर होकर झूमने लगी. श्रीकांत मंडल और भद्रा मंडल के सहपाठियों ने कथा स्थल पर भक्तों को सुचारू रूप से बैठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस आयोजन ने भक्तों को भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को पुनः जागृत किया.