- ग्रामीणों ने बागबेड़ा कॉलोनी में अवैध कनेक्शन हटाने की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बागबेड़ा कॉलोनी के हिल टॉप स्कूल के समीप पानी के मुख्य पाइप से अवैध कनेक्शन देने के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने मुखिया राजकुमार गौड़ को एक मांग पत्र सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना केवल कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लिए है, लेकिन कॉलोनी से बाहर स्थित बस्तियों में लगभग 500 लोग अवैध कनेक्शन ले चुके हैं, जिससे कॉलोनी के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : 43वीं जयंती पर शहीद दिलीप बेसरा को याद किया गया, आयोजित हुआ कार्यक्रम
जलापूर्ति समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की
ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर जल्द ही अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. इस मौके पर राज नारायण यादव, ओम प्रकाश, कृष्णा दुबे, वीरेंद्र कुमार, गोलु सिंह, और संजय सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.