- पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और सदस्यता अभियान को तेज करने पर हुई चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरिया स्थित माले पार्टी ऑफिस में जिला सचिव जनार्दन की अगुवाई में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें माले के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. इस बैठक में जिला सचिव ने होली से पहले जिले के हजारों मेंबर्स का नवीनीकरण और रिन्यूअल करने की बात की, साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में नए सदस्यों की भर्ती के लिए लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के जिला कमिटी और स्टैंडिंग कमिटी के साथ-साथ प्रखंड कमिटी को भी जनता के मुद्दों पर जन आंदोलन को तेज करना होगा. पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि वे जब भी पार्टी को जरूरत होगी, अपनी उपस्थिति देंगे और सभी विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान को और तेज करने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित
पार्टी संगठन की विस्तार के लिए सभी नेताओं ने दिये अहम सुझाव
बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के नेता पूरण महतो को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पीरटांड़ और मुफ्फसिल क्षेत्र में संगठन विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने बगोदर और राजधनवार की तरह अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया. माले नेता सीताराम सिंह ने पार्टी की जन आंदोलन की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि माले पार्टी सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों को उठाती रही है. माले नेताओं ने एक सप्ताह के भीतर सभी ब्रांच कमिटी को एक्टिव करने का निर्णय लिया, और कहा कि समय पर पार्टी के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा. माले नेता राजेश सिन्हा ने गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में संगठन की बढ़ती संभावनाओं और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर संगठन गठन की बात कही.