फतेह लाइव, रिपोर्टर











चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थियों में मानसिक तनाव उत्पन्न हो गया है. मंगलवार को, 224 सफल अभ्यर्थी जिला कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने बताया कि चौकीदार बहाली प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, लेकिन अब तक नियुक्ति और मेडिकल प्रक्रिया में देरी हो रही है. सभी अभ्यर्थियों ने शीघ्र नियुक्ति की मांग की है ताकि वे अपनी सेवाएं देने में सक्षम हो सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अवैध बालू परिवहन करते तीन हाईवा जब्त
उपायुक्त महोदय ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. वे इस मामले में जल्द कार्यवाही करने का वादा करते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही. मौके पर सफल अभ्यर्थियों में तरुण कुमार, भास्कर महतो, मनोज कुमार, प्रिया, पाली कुमारी, प्रीति कुमारी, रंजीत, सूरज, खुशबू, सिकंदर सहित कई अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे.