फतेह लाइव, रिपोर्टर
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सोसाइटी (ईईएस), बीआईटी सिंदरी ने “टेक जेनेसिस” कार्यक्रम का आयोजन किया, जो एक प्रमुख तकनीकी पेपर प्रस्तुति कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में विभिन्न संकाय सदस्य और छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत एक संक्षिप्त परिचय से हुई, जिसमें प्रतिभागियों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों पर आधारित समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में डॉ पंकज राय (डायरेक्टर), डॉ एमडी अबुल कलाम (विभागाध्यक्ष) और डॉ एच सी वर्मा (प्रोफेसर-इन-चार्ज) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की प्रतिष्ठा बढ़ाई.
इसे भी पढ़ें : Breaking : एमजीएम के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष के घर नकद समेत छह लाख की चोरी
इस कार्यक्रम में प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करने के लिए प्रोफेसर संजय पाल, प्रोफेसर राकेश रोहन और प्रोफेसर मनीमाला उपस्थित थे. विजेताओं को डॉ. एमडी अबुल कलाम, डॉ एच सी वर्मा, प्रोफेसर संजय पाल, प्रोफेसर राकेश रोहन और प्रोफेसर मनीमाला द्वारा सम्मानित किया गया. “टेक जेनेसिस” ने नवोदित टेक्नोक्रेट्स के लिए एक प्रेरक मंच साबित किया, जो नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में सहायक है.