फतेह लाइव, रिपोर्टर.
68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्युटी मीट के विजेताओं को आज डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सम्मानित किया.उन्होने अपने कार्यालय में विजेताओं को पदक पहनाकर नवाजा.
अनुराग गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर हुए पुलिस ड्यूटी मीट पर पदक जीतकर अधिकारियों ने झारखंड पुलिस को गौरवान्वित किया है.गत 10 फरवरी से 15 फरवरी तक 68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्युटी मीट का आयोजन रांची में किया गया था जिसमें देश के कुल 18 राज्य,02 केन्द्र शासित एवं अर्द्ध सैनिक बल की कुल-08 टीमों ने भाग लिया था जिसमें झारखंड पुलिस ने 01 गोल्ड एवं 04 सिल्वर सहित कुल-05 पदक जीते थे.
ये रहे विजेता
सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार कालिन्दी को फिंगर प्रिंट में गोल्ड मेडल,सब इंस्पेक्टर रविशंकर को फिंगर प्रिंट में सिल्वर मेडल,सब इंस्पेक्टर नविता महतो को मेडिको लिगल में सिल्वर मेडल,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बलेन्द्र कुमार को पुलिस पोट्रेट में सिल्वर मेडल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेन्द्र महतो को (डॉग-एरिक) ट्रैकर में सिल्वर मेडल मिला है.
ये रहे मौजूद
पुलिस मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में अनुराग गुप्ता के अलावा आईजी असीम विकांत मिंज और डीआईजी संध्या रानी मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.