फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारत में महाकुंभ यात्रा के लिए आस्था भक्तों के सर चढ़ कर बोल रही है, जो देखने लायक है. इसी कड़ी में जमशेदपुर से भी श्रद्धालु इस यात्रा में श्रद्धा के साथ कूच कर रहे हैं. रेल सफर में सुविधा नहीं मिलने पर सड़क मार्ग को अपनाया जा रहा है.
प्रयागराज में महाकुंभ दर्शन और स्नान करने का सिलसिला जारी है. जमशेदपुर के बागबेड़ा ट्राफीक कॉलोनी स्थित शिव मिष्टान भंडार (चर्चित गिरधारी होटल) के संचालक कमलेश अपने पारिवारिक मित्र नीलकमल के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर महाकुंभ की यात्रा पर निकल गए.
शनिवार शाम 4.30 बजे अपने होटल के पास जब बुलेट पर तैयारी के साथ कूच किये तो स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बकौल कमलेश ने फतेह लाइव को बताया कि 145 साल बाद महाकुंभ का यह संजोग बना है. अपने जीवन काल में इसके दर्शन होने से वह धन्य महसूस कर रहे हैं. अपनी आस्था का प्रचार करने के उद्देश्य से वह बुलेट वाहन से जा रहे हैं. इस दर्शन मात्र से वह हिन्दू धर्म की रक्षा का संकल्प लेते हुए अपने भारत और जमशेदपुर शहर की तरक्की की वह कामना करेंगे.