फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अपने दो दिवसीय जमशेदपुर प्रवास के दौरान सिख पंथ के मशहूर कथावाचक ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी कीताडीह के पूर्व प्रधान सरदार अर्जुन सिंह वालिया के विशेष आमंत्रण पर उनके आवास पहुंचे. इस अवसर पर भाजपा के सिख युवा नेता सतबीर सिंह सोमू ने उन्हें झारखंड में तैयार किया गया तसर का अंगवस्त्र जिसमें पिहू प्रिटिंग किया गया था, पहना कर सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें एक हैंडबैग भी भेंट किया, जिसके लिए ज्ञानी पिंदरपाल सिंह जी ने सतबीर सिंह सोमू का धन्यवाद किया.
उनके साथ गुरवाणी विचार भी हुआ और संगत के साथ बैठकर सिमरन भी किया और उनके पहुंचने पर उन्हें मिलने के लिए लोग उत्साहित दिखाई दिए.
इस अवसर पर भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, के अलावा अर्जुन सिंह वालिया के परिवार गुरजीत सिंह पिंटू, बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन, गोल्डी सिंह तुग्गड़, जुगसलाई के बाऊ सिंह, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.