फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है, जो छपरहिया मुहल्ला, जुगसलाई का रहने वाला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर आरपी पटेल स्कूल मैदान से पकड़ा
पुलिस ने बताया कि जब पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया.
तब वह मैदान में अकेला बैठा हुआ था. प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसके पास हथियार कहां से आया और उसका आपराधिक इतिहास क्या है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, और जल्द ही इससे जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा किया जाएगा. पिंटू की गिरफ्तारी रविवार देर रात पुलिस ने की.