- समाजसेवी ने डीसी से जुस्को पानी कनेक्शन की की गुहार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कालीमाटी उत्क्रमित उच्च विद्यालय और नव प्राथमिक विद्यालय महानंद बस्ती में बच्चों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. इस मुद्दे को लेकर समाजसेवी करनदीप सिंह ने शुक्रवार को जिले के उपायुक्त से ट्विटर के माध्यम से गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि बच्चों को इस कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और शिक्षा विभाग को पूर्व में ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने शिक्षा विभाग से इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने उच्च न्यायालय में किया आशीर्वाद ग्रहण