- विद्यालय परिवार ने आचार्यों को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य झूपर महतो और अर्जुन प्रसाद वर्मा की सेवानिवृत्ति पर एक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने दोनों आचार्यों को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया और विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें अंगुठी, वस्त्र, शाल, मिठाई, ट्राली बैग आदि उपहार प्रदान किए. इसके साथ ही उन्हें अर्जित अवकाश की राशि भी दी गई. कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : विराट दिव्यांग कैम्प 2 मार्च को जैन धर्मशाला में होगा आयोजित
प्रधानाचार्य आनंद कमल ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों आचार्यों ने निष्ठापूर्वक और समर्पण भाव से लंबे समय तक बच्चों को शिक्षा प्रदान की. उन्होंने विद्या भारती योजना के तहत विद्यालय की सेवा की, जो अत्यधिक सराहनीय है. सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि एक आचार्य कभी सेवानिवृत नहीं होता, वे हमेशा अपने ज्ञान और अनुभव के द्वारा समाज में योगदान करते रहते हैं. सेवानिवृत्त आचार्य झूपर महतो और अर्जुन प्रसाद वर्मा ने विद्यालय के विकास के लिए अपनी टीम भावना और सहयोग की अहमियत बताई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप सिन्हा, अजित मिश्रा, राजेंद्र लाल बरनवाल, नलिन कुमार, सरिता कुमारी, मोनालिसा, मनीषा पांडेय सहित सभी आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा.