- स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं झामुमो कार्यकर्ता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने झंडा मैदान में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, शाहनवाज अंसारी, गिरिडीह एसडीएम, एसडीपीओ, डीएसपी 1, नगर आयुक्त और थाना प्रभारी समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी और झामुमो के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar Station : रिजर्ववेशन काउंटर में आरपीएफ एएससी का छापा, टिकट दलालों पर कसी गई नकेल