फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना माझी टोला का रहने वाला जैदेव साई (32) ने सोमवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजनों ने टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांच मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शव को मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता मधुसुदन साई ने बताया कि उनका बेटा आदित्यपुर इमली चौक के पास गोलगप्पा का ठेला लगाता था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनएच-33 पर दो बाइकों की टक्कर, हादसे में दो की मौत, तीन घायल
सोमवार दोपहर उसका पत्नी से विवाद हुआ, जिससे वह क्रोध में आकर छत पर चला गया और फांसी के फंदे से झूल गया. कुछ देर बाद ही जब वे छत पर गये तो बेटे को फंदे से लटका पाया. पड़ोसियों के सहयोग से उसे उतार कर टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह नशा का आदी था, जिसके कारण उसका अक्सर ही पत्नी से विवाद होता था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी 4 साल पहले हुई थी. बहू गर्भवती है और उसका 4 साल का एक बच्चा है. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.