फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना के पास सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार प्रेमी के साथ बैठी युवती प्रमिला सरदार (21) की गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद उसका प्रेमी सागर एमजीएम अस्पताल में शव छोड़कर भाग गया. मंगलवार दोपहर बाद घटना की जानकारी परिवार वालों को होने पर सभी एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां प्रमिला का शव मिला.
मृतिका के भाई रॉबीन ने बताया कि प्रमिला रसूनचोपा की रहने वाली है. वह घर से किसी परिचित के यहां जाने की बात बोलकर निकली थी. बाद में दुर्घटना की जानकारी मिली. वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. पुलिस उसके प्रेमी जादूगोडा़ निवासी सागर की तलाश कर रही है. फिलहाल शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. युवती का भाई रॉबीन सरदार का अरोप है कि बहन के साथ अनहोनी के बाद छोड़कर युवक भाग गया. हत्या की भी संभावना व्यक्त की है. इधर फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.