- पुलिस की विशेष जांच टीम ने आरोपी को पकड़ा, मामले का खुलासा हुआ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एक कंपनी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी राहुल तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राहुल तिवारी, जो जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती स्थित पारिख भवन का निवासी है, ने एक व्यवसायी को धमकी दी थी. एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राहुल तिवारी पहले उस व्यवसायी के अंडर में काम कर चुका था, जिसे उसने धमकी दी थी. इस मामले में विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई, जिसने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा को लेकर चला गया अभियान, जांच के लिए गए फूड सैंपल
राहुल तिवारी ने मोबाइल से दी थी धमकी, पुलिस ने जब्त किया फोन
जांच में यह भी सामने आया कि राहुल तिवारी ने एक सुनार की दुकान में काम करने वाले मजदूर से उसका मोबाइल फोन लिया था, जिससे उसने व्यवसायी को धमकी दी. मजदूर ने फोन इसलिए दिया क्योंकि राहुल ने कहा कि उसका फोन रिचार्ज नहीं है और उसे जरूरी बात करनी है. व्यवसायी ने 5 मार्च को बिष्टुपुर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल को भी जब्त कर लिया है, जिससे धमकी दी गई थी.